शिमला – जेसीबी पब्लिक स्कूल न्यू शिमला में स्कूल प्रबंधक निदेशिका कुशल मल्होत्रा व मुख्याध्यापिका रेखा बाली की अध्यक्षता में मंगलवार को खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन की मुख्यातिथि स्वयं स्कूल प्रबंधक निदेशिका रही। इस अवसर पर अभिषेक को हैड ब्वाय व प्रगति को हैड गर्ल चुना गया। वहीं मानव को वाइस हैड ब्वाय व शीतल को वाइस हैड गर्ल चुना गया। विद्यालय के छात्र तथा छात्राओं को चार हाउस में बांटा गया। अकाशिया हाउस, बिगोनिया, कमैलिया व डैफोडिल। अकाशिया हाउस की कैप्टन जहान्वी वाइस कैप्टन निकिता तथा बिगोनिया हाउस का कैप्टन सरगम वाइस कैप्टन कृतिका ठाकुर और कमैलिया हाउस की कैप्टन भूमिका व वाइस कैप्टन अताशा तथा डेफोडिल की कैप्टन नेहा व वाइस कैप्टन आशिना को चयनित किया गया। तदोपरांत डिस्सीप्लेन हैड मनीश व वाइस डिसिप्लिन हैड भूवन को चुना गया। इसको क्लब कैप्टन शिखा व वाइस इको क्लब कैप्टन कंचन को चयनित किया। पर्यावराणिक हैड आंचल व वाइस पर्यावरणिक हैड प्रतिभा और सांस्कृतिक हैड अंजुमन व वाइस सांस्कृतिक हैड ईशा ठाकुर और खेल कैप्टन नीतिश नेगी व वाईस खेल कैप्टन सिद्धांत को चयनित किया गया। प्रत्येक कक्षा में भी मॉनीटर चयनित किए गए। कक्षा पहली में सृष्टि शर्मा, दूसरी में हर्षिता, तीसरी में मीनाक्षी, चौथी में कंचन, पांचवीं में ईशा, छठी में अलीना, सातवीं में आदर्श, आठवीं में नीतिका, नौवीं में हर्ष, दसवीं में अंकिता, जमा एक विज्ञान में हर्ष ठाकुर, जमा एक वाणिज्य में अक्षित भाटिया व आर्ट्स में सृिष्ट को चुना गया। इसी प्रकार जमा दो में विज्ञान में सौरव, वाणिज्य में अमित पंवर व आर्ट्स में आयुष को चुना गया। सभी कैप्टन व मॉनीटर को मुख्यातिथि व स्कूल प्रबंधक निदेशिका द्वारा बैचिज़ लगा कर सम्मानित किया गया और कर्तव्य पालन की शपथ दिलवाई गई। तदोपरांत प्रत्येक कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने खेल प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेकर विभिन्न प्रकार के खेल खेंले। कक्षानुसार प्रथम, द्वितीय व तृतीय आए विद्यार्थियों को स्कूल के द्वारा पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया। विद्यालय में कार्यरत सभी अध्यापकों ने इस खेल समारोह में भाग लिया। अंत में मुख्याध्यापिका ने भाषण देकर मुख्यातिथि स्कूल प्रबंध निदेशिका का आभार प्रकट किया व विजयी हुए विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने छात्रों अध्यापकों व माता-पिता को खेलों के महत्त्व के बारे में अवगत करवाया गया।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
Post a Comment