राज्यपाल को बताई गैर शिक्षकों की समस्याएं

शिमला  – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के गैर शिक्षक कर्मचारियों से जुड़े मामले सुलझ सके और उनकी लंबित मांगे पूरी हो सके इसके लिए विवि के गैर शिक्षक कर्मचारियों के नव-नियुक्त विश्वविद्यालय कोर्ट सदस्य प्रेम प्रकाश नेगी व दूसरी मर्तबा चुनी गई कार्यकारिणी परिषद सदस्य राजकुमारी ने हिमाचल के राज्यपाल व प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आचार्य देवव्रत से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान नव-नियुक्त विश्वविद्यालय कोर्ट सदस्य प्रेम प्रकाश नेगी ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने चार मई को होने वाली कोर्ट की बैठक के मद्देनजर कर्मचारियों की लंबित मामलों पर कुलाधिपति से भेंट की और लंबित मांगों के निपटारे के विषय में भी विस्तार से चर्चा की। इस संबंध में कुलाधिपति आचार्य देवव्रत ने कोर्ट सदस्य को इस संदर्भ में कोर्ट मीटिंग में चर्चा करने की सलाह दी, ताकि विषयों को प्रशासनिक व्यवस्थाओं के चलते मौके पर ही सुलझा दिया जाए। वश्वविद्यालय कोर्ट सदस्य प्रेम प्रकाश नेगी की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल में विश्वविद्यालय अधिकारी संघ के अध्यक्ष तेजराम शर्मा, गैर-शिक्षक कर्मचारी संगठन के उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर, तकनीकी एवं चुतुर्थ संगठन के पूर्व अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी कर्मचारी भी शामिल रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

Post a Comment