सीएम परिवार संग करेंगे हाटू माता के दर्शन

मतियाना  – हाटू माता मेले में 14 मई रविवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह  हाटू माता के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। उनके साथ पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह के अलावा आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स भी माता हाटू के दर पर पहुंचेंगी। मंदिर कमेटी अध्यक्ष कंवर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मेला 14 मई से शुरू होगा, जिसमें मेले का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा है कि मंदिर कमेटी ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को परिवार सहित आने का निमंत्रण दिया है। मेले के लिए लोक निर्माण विभाग ने मार्ग बहाल करने व आईपीएच से पानी की सुचारू सप्लाई रखी है। कमेटी अध्यक्ष कंवर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हाटू मेले के हर वर्ष ज्येष्ठ महीने की संक्रांति को मनाया जाता है। उन्होंने लोगों से मंदिर की प्रतिष्ठा बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मंदिर के आसपास कोई दुकान नहीं लगेगी। मंदिर के नीचे मैदान में दुकानों के लिए जगह का चयन किया गया है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि धार्मिक स्थल पर अनौपचारिकता फैलाने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। मेले के दौरान यातायात को एक तरफा चलाया जाएगा। मेले में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जाएंगे। मेले में प्रशासन की हरसंभव मदद ली जाएगी। नारकंडा से आठ किलोमीटर की दूरी व करीब 2500 मीटर की ऊंचाई पर प्रसिद्ध मां हाटूवाली के दर पर हाटू मेला हर साल ज्येष्ठ महीने के पहले रविवार को शुरू होता है। अपर शिमला के लोगों की आस्था का प्रतीक हाटू में हजारों की संख्या में भक्त माता के दर्शन करते हैं। सर्दियों में अधिक बर्फ पड़ने के चलते यहां पहुंचना मुश्किल है, जिसके चलते लोग यहां गर्मियों में आते हैं, जहां अब भी बर्फ के दीदार हो जाते हैें। हाटू मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कंवर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मेले के सफल आयोजन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।  मां हाटू के प्रति लोगों में अटूट आस्था है। यहां हिमाचल के कोने-कोने से ही नहीं बल्कि देश-विदेश से भी लोग मां से सुखी जीवन का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचते हैं। मां हाटूवाली सच्चे मन से यहां आने वाले अपने हर भक्त की मनोकामना पूरी करती है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान भारी भीड़ जुटने के मद्देनजर यातायात, पार्किंग, पेयजल सहित सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं।  मां के दर्शन करने को आए लोग यहां से जौ बाग जाना नहीं भूलते। चारों तरफ पेड़ों से घिरे जौ बाग में सुकून मिलता है। हाटू मेला ही नहीं, बल्कि यहां मां दुर्गा के दर्शन के लिए साल भर श्रद्धालुओं की आवाजाही रहती है। नारकंडा में हर साल लगने वाले हाटू मेले में हजारों श्रद्धालु जुटते हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

Post a Comment