मिंजर मेले नहीं लगेंगे सिगरेट-बीड़ी के स्टाल

एमएम डैनियल, चंबा


इस बार हिमाचल धूमपान मुक्त अभियान का अनुसरण मिंजर मेले में भी होता नजर आएगा। मिंजर तह-बाजार कमेटी चंबा द्वारा धूमपान निषेध कार्यक्रम एवं अभियान को देखते हुए इस दिशा में कठोर निर्णय लेते हुए मेले में सिगरेट-बीड़ी स्टालों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। जिसके चलते इस बार मेले के दौरान धम्रपान करने व बेचने वाले व्यक्तियों पर पुलिस विभाग सहित मिंजर मेला कमेटी समितियों की गाज गिर सकती है।


गौर हो कि तंबाकू उत्पाद पर हाल ही में राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंध



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10570590.html


Post a Comment