आइपीएच के 50 हजार के सामान पर हाथ साफ

जागरण प्रतिनिधि, बनीखेत : उपमंडल डलहौजी में अब चोरों ने सरकारी संपत्ति पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया है। हाल ही में चोर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के लगभग 50 हजार रुपये के सामान को उड़ा ले गए। जिस संबंध में विभागीय अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।


जानकारी के अनुसार बगढार गांव के समीप सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए वर्षा जल संग्रहण टैंक जिसमें एकत्र किए गए पानी को बगढार क्षेत्र की सैंकड़ों बीघा भूमि को सिंचित करने के लिए उपयोग में लाया जाता था से पानी की बड़




source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10570594.html


Post a Comment