बद्दी — राजपूत कल्याण सभा की बैठक में गरीब राजपूतों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का फैसला लिया गया। बैठक में गरीब राजपूतों की कन्या का विवाह करने तथा मेधावी बच्चों को उच्च शिक्षा देने में सहयोग करने की बात कही गई। थाना गांव के शिव मंदिर प्रांगण में बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीबीएन इकाई के अध्यक्ष रविंद्र ठाकुर ने क्षेत्र के राजपूतों से कहा कि अगर किसी राजपूत के हालात किसी कारण से कमजोर हैं तो उसे चिन्हित कर उसे आर्थिक सहयोग किया जाएगा। इससे पहले भी राजपूत कल्याण आर्थिक सभा ने दृष्टि से कमजोर लोगों को सहायता की है। बैठक में जाति के आधार पर आरक्षण न देने की बात कही। वक्ताओं ने कहा कि इससे राजपूत अन्य जातियों से पिछड़ रहे हैं। आरक्षण आर्थिक आधार पर दिया जाना चाहिए। हंसराज भारद्वाज ने राज्य स्तर पर राजपूत कल्याण बोर्ड खोलने मांग उठाते हुए कहा कि बोर्ड के गठन होने से राजपूत की समस्याओं का काफी हद तक हल निकल पाएगा। उन्होंने सरकार से नालागढ़ में राजपूत भवन के निर्माण के लिए दो बीघा जमीन देने की भी मांग की है। इससे पूर्व वक्ताओं ने उत्तराखंड में हुई तबाही के लिए दो मिनट का मौन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। राजपूत प्रभावित क्षेत्र के लिए अपना अंशदान मुख्यमंत्री रिलीफ फंड के माध्यम से भेजेंगे। इससे पूर्व बैठक में थाना गांव की सब कमेटी का गठन किया गया, जिसमें नील कमल चंदेल को अध्यक्ष, सुशील कुमार चंदेल को उपाध्यक्ष, अवतार सिंह चंदेल को सचिव चुना गया, जबकि जसपाल चंदेल, हरिराम, चंदेल, सुरेंद्र चंदेल व राममूर्ति चंदेल को कार्यकारिणी में शामिल किया गया। इस मौके पर मोहन सिंह चंदेल, मेला राम कंवर, अमर चंद कौशल, दलेल सिंह, आरपी चंदेल, राज कुमार नेगी, नील कमल चंदेल, डा. दिगदेश सिंह, चंद्रमणि चंदेल, संगत सिंह ठाकुर, अमर कौशल, सुरेंद्र चंदेल ने भाग लिया।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%a4-%e0%a4%ad%e0%a4%b5%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a4%ae/
Post a Comment