पांचों चौगान में लगेंगे 12 कूड़ादान


चंबा — अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला की सफाई एवं व्यवस्था के लिए गठित कमेटी ने शहर के पंाचों चौगानों मंे 12 के करीब कूड़ेदान रखने का सुझाव दिया है। नगर परिषद की अध्यक्ष अनिता ठाकुर की अगवाई वाली इस उपसमिति ने अपने प्लान के मुताबिक प्रस्ताव पास किया है कि मेला के दौरान चौगान में गंदगी न फैले। इसके लिए चौगान के इर्द-गिर्द 12 के करीब कूड़ेदान रखने का प्रस्ताव पारित किया है तथा मिंजर मेला के दौरान चौगान कें पांचों भागों में रखे गए इन कंटेनरों को दिन में दो बार उठाया जाएगा, ताकि कूड़ादान भरकर इर्द-गिर्द गंदगी न फैले। मेला के दौरान अस्थायी शौचालय निर्माण बारे भी चर्चा हुई।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%9a%e0%a5%8c%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-12-%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews