नगरोटा बगवां के पार्क संवारेगा रोटरी क्लब


नगरोटा बगवां — तीन वर्ष पूर्व गठित रोटरी क्लब नगरोटा बगवां को पदस्थापना समारोह मनाया गया। वर्ष 2013-14 के लिए नियुक्त अध्यक्ष नीरज दुसेजा को रोटरी क्लब के अध्यक्ष पद का ताजपोशी के साथ ही नगरोटा बगवां के उपेक्षित पेड़ पार्कों के जीर्णोद्धार का रास्ता साफ हो गया है। रविवार को अक्षय मैरिज पैलेस में आयोजित ताजपोशी समारोह में परिवहन खाद्य एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने बतौर मुख्यातिथि पहुंच कर रोटरी क्लब की नई टीम को बधाई दी तथा क्लब के सहायक निदेशक रोटेरियन डा. बीके पाहवा ने नए अध्यक्ष को कालर पहना कर ओहदेदारी सौंपी। नवनियुक्त अध्यक्ष की मांग पर रोटरी क्लब भवन बनाने के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने क्लब की मांग को पूरा करते हुए नगरोटा बगवां में स्थित नगर परिषद के दो उपेक्षित पार्कों को संवारने तथा उन्हें उपयोग में लाने हेतु तैयार करने की जिम्मेदारी भी क्लब को दी। रोटेरियन अनिल शर्मा तथा प्रो. एनएम शर्मा ने क्लब की गतिविधियों की जानकारी देते हुए क्लब द्वारा क्षेत्र में चलाई गई गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। रोटरी क्लब की ओर से अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने हेतु एसडीएम कांवड़ा अजीत भारद्वाज, डीएसपी अशोक वर्मा, बीएमओ, डा. विनोद चौधरी, नप अध्यक्ष हिमाद्री सोनी तथा समाज सेवी राम चंद मेहता को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जहां पालमपुर, धर्मशाला के सदस्यों ने हिस्सा लिया, वहीं कई नए लोगों को भी टीम में शामिल किया गया। उधर, नगरोटा बगवां की सड़कों, गलियों तथा पार्कों में शीघ्र ही अब भक्ति संगीत तथा भक्ति धुनें गूंजेंगीं। एक विशेष सिस्टम की स्थापना से शहर के कोने-कोने में एक स्थान से नियंत्रित स्पीकरों से दिन में दो बार प्रातः तथा संध्या के समय निर्धारित काल अवधि तक भक्ति गीत बजेंगे। इस विशेष सिस्टम की स्थापना की घोषणा परिवहन खाद्य एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने की। उन्होंने इसके नियंत्रण की जिम्मेदारी स्थानीय रोटरी क्लब को देने का भी ऐलान किया। उन्होंने शहर में 10 लाख रुपए की लागत से एक सिविल एवं आफिसर क्लब बनाने की भी घोषणा की, जिसका लाभ क्षेत्र के अधिकारी तथा वरिष्ठ नागरिक उठा सकेंगे। उन्होंने एसडीएम कांगड़ा को जमीन तलाश कर प्रोजेक्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी। परिवहन मंत्री जीएस बाली ने विकास कार्यों के धन के दुरुपयोग पर चिंता जताते हुए एसडीएम कांगड़ा को सभी निर्माण कार्यों पर कड़ी नजर रखने की हिदायत दी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%97%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%b5/

Post a Comment