बज्रेश्वरी मंदिर में होगा महायज्ञ


कांगड़ा — शनिवार देर रात कांगडा में आए भूकंप के तेज झटकों के बाद क्षेत्र के लोग सहमे रहे कहीं कांगड़ा में आज पर्यटक सीजन के बाद भी शहर में सनाटा सा छाया रहा। लोग देर रात को तेज भूकंप के झटके के बाद अपने-अपने घरों से अपनी सुरक्षा के लिए बाहर निकल गए। भूकंप के बाद आग की तरह फैली इस खबर का असर श्री बज्रेश्वरी माता के मंदिर में भी देखने को मिला। शनिवार छुट्टी का दिन होने के कारण जहां पड़ोसी राज्य पंजाब व जम्मू-कश्मीर से श्रद्धालु अकसर माता के दर्शनों को आते थे, लेकिन शनिवार देर रात को आए भूकंप के झटके व मौसम विभाग द्वारा आने वाले तीन दिनों में प्रदेश में होने वाली तेज बारिश कहने के बाद बाहरी राज्य के लोगों ने कांगड़ा से अपना मुंह ही मोड़ लिया है। जहां रविवार को मंदिर प्रांगण में रौनक रहती उसके विपरित आज कांगड़ा मे लगभग सनाटा सा छाया रहा। उधर, इसी तरफ माता बज्रेश्वरी मंदिर के वरिष्ठ पुजारी व ट्रस्ट के सदस्य पंडित उमेश शर्मा ने कहा कि कांगड़ा घाटी में किसी तरह की विपदा न आए और क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के लिए मंदिर में एक महायज्ञ आयोजित किया जाएगा, ताकि क्षेत्र के सैंकड़ो लोग सुरक्षित रहें।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%ac%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97/

Post a Comment