परवाणू — टैक्स चोरी करने वालों को अब आबकारी विभाग अवकाश के दिनों में भी दबोचेगा। सरकारी खजाने को चूना लगाने की फिराक में रहने वाले चोरों पर अवकाश के दिन भी विभाग के उड़नदस्ते शिकंजा कसते हुए दिखेंगे। ऐसा ही नजारा शनिवार व रविवार के दिन औद्योगिक शहर परवाणू में देखने को मिला है। विभाग से जारी निर्देशों के तहत विभाग की टीम ने दो दिन के अवकाश के बावजूद टैक्स बचाकर हिमाचल में सामान लाने के विभिन्न मामलों में 12.75 लाख रुपए के सामान को बरामद किया है। विभाग ने कुल तीन मामलों में कार्रवाई करते हुए दो मामलों में 1.05 लाख रुपए की जुर्माना वसूली की है। एक अन्य मामले में टीम ने व्यापारी एवं ट्रांसपोर्टर को नोटिस थमाया है। जानकारी के अनुसार विभाग की टीम ने ईटीओ प्रीतपाल सिंह एवं एईटीओ प्रेम कायथ की अगवाई में परवाणू बाजार में अधूरे बिलों के साथ प्लाईवुड की लकड़ी से भरे ट्रक को पकड़ा है। इस ट्रक में व्यापारी 3.30 लाख रुपए का सामान हरियाणा से परवाणू ला रहा था। बिल न होने के चलते विभाग ने व्यापारी पर 75, 600 रुपए का जुर्माना लगाया है। टीम ने परवाणू के सेक्टर-दो स्थित व्यापारी के गोदाम में भी छापामारी कर 3.75 लाख रुपए के बिना बिल वाले चावलों के स्टॉक को बरामद किया। व्यापारी पर अवैध रूप से रखे इस माल पर 30 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है। एक अन्य मामले में टीम ने पंजाब से लाए जा रहे 38 नग बिना बिल तथा 296 नग अधूरे दस्तावेजों के साथ पकड़े हैं। इस मामले में विभाग की ओर से व्यापारी एवं माल ले जा रहे ट्रांसपोर्टर को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है। विभाग की ओर से जारी निर्देशों के बाद परवाणू में अवकाश के दिन टैक्स चोरी की यह पहली कार्रवाई रही है, जिससे व्यापारियों एवं ट्रांसपोर्टरों में भी हड़कंप मच गया है। सहायक आयुक्त डा. सुनील ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि टैक्स चोरी पर शिकंजा कसने के लिए विभाग ने अवकाश के दिनों में गश्त को बढ़ा दिया है। इस बाबत परवाणू में टैक्स चोरी के तीन मामलों में 1.05 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है। एक मामले में व्यापारी एवं ट्रांसपोर्टर को नोटिस जारी हुए हैं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%86%e0%a4%ac%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%85%e0%a4%ab%e0%a4%b8%e0%a4%b0-%e0%a4%9b%e0%a5%81%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%a6/
Post a Comment