एबीवीपी ने डीसी को प्रेषित किया ज्ञापन

जागरण संवाददाता, ऊना : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को अपनी मागों के समर्थन में एसडीएम धनवीर ठाकुर के माध्यम से डीसी अभिषेक जैन को ज्ञापन सौंपा। इसमें कालेज परिसर तक एचआरटीसी बसों के चलाए जाने व व जिला बस अड्डे से लेकर कालेज तक फुटपाथ के निर्माण की मागें शामिल है। सह सचिव अमन सैणी ने कहा कि एबीवीपी हमेशा ही छात्र वर्ग के हित में मांगों को उठाती रही है। इससे पहले भी कई बार कालेज प्रशासन व एचआरटीसी के आरएम को ज्ञापन सौंपकर बसों को कॉलेज तक चलाने की मंाग की थी। कॉलेज से लेकर मुख्य बस



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10596442.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews