सुंदरनगर — पार्वती कोल डैम ट्रासमिशन लाइन का टावर लगाने के लिए सुंदरनगर ब्लॉक के तहत आने वाली पंचायत भनवाड़ क्षेत्र में टाटा एंड रिलायंस कंपनी द्वारा किया जा रहे डंगे का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। कंपनी के प्रबंधक ने हाल ही में उक्त क्षेत्र का दौरा करके निर्माण कार्य का जायदा लेकर रिपोर्ट तैयार की है। साथ ही संबंधित ठेकेदार को समय पर डंगे का निर्माण कार्य शुरू न करने के सिलसिले में कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है। इतना ही नहीं, बल्कि कंपनी ने निर्धारित समय सीमा अवधि के बीच में डंगे का निर्माण कार्य पूरा करने के भी निर्देश दे दिए हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ ने 30 जून को साहब! ‘अधूरा काम छोड़ भागा ठेकेदार’ नामक शीर्षक से मामले को प्रमुख्ता से छापा था। खबर छपने के बाद संबंधित कंपनी के अधिकारी हरकत में आ गए और शनिवार 13 जुलाई को टावर नंबर-160 का दौरा किया। साथ ही पार्वती कोल डैम ट्रांसमिशन के कार्य का जायजा भी लिया। यहां बता दें कि उक्त टावर के निर्माण कार्य लगे मजूदरों को न तो दिहाड़ी मिली है और न ही कियाएदार को मकान का किराया। यह मामला पार्वती कोल डैम ट्रासंमिशन प्रबंधन द्वारा टावर के ठेकेदारों को सौंपे गए काम का हैं, जहां पर नौ माह से ऊपर समय बीत गया है और न तो टावर के ठेकेदार का कोई अता-पता है और न ही टावर के साथ लगते डंगे का निर्माण कार्य पूरा हो सका है। इस मामले में भनवाड़ गांव के लोग एसडीएम सुंदरनगर एचएस राणा से भी मिले थे और कार्रवाई करने के लिए मांग पत्र भी सौंपा था। एसडीएम सुंदरनगर ने कंपनी और प्रबंधन से जवाब-तलब किया था, जिसके चलते कंपनी प्रबंधन ने जगह की स्थिति का जायजा लेते हुए ठेकेदार को जल्द ही कार्य शुरू करने के आदेश दे दिए हैं। टाटा एंड रिलायंस कंपनी के प्रबंधक प्रमोद महाजन ने बताया कि टावर 160 में लगे निर्माण कार्य का जायजा लिया गया है। डंगे का कार्य अधूरा होने पर ठेकेदार को नोटिस जारी कर काम शुरू करने को कहा गया है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%a0%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%b8/
Post a Comment