रिकांगपिओ — जिला में भारी वर्षा और बर्फबारी की वजह से प्रभावित लोगों को राहत राशि वितरित करने, यातायात एवं जलापूर्ति बहाल करने के लिए अब तक 21.50 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा रही है। यह जानकारी सोमवार को यहां एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधानसभा तथा परियोजना सलाहकार समिति के अध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने दी। श्री नेगी ने जिला में किए जा रहे राहत एवं पुनर्वास कार्य पर संबंधित अधिकारियों को राहत एवं पुनर्वास कार्य को पारदर्शिता के साथ युद्ध स्तर पर तत्परता के साथ पूरा करने को कहा। उन्होंने क्षतिग्रस्त भवनों को दी जाने वाली राहत राशि का वितरण भी पारदर्शिता के साथ ग्राम सभाओं में आम लोगों की जानकारी के साथ वितरण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सभी संपर्क मार्गों में यातायात, पेयजल आपूर्ति तथा विद्युत आपूर्ति का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा करने को कहा, ताकि जनजीवन को सामान्य बनाया जा सके। उन्होंने राष्ट्रीय उच्चमार्ग में पवारी से समदू तक यातायात को बहाल करने के लिए सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर कार्य करने को कहा। उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर लगी मशीनरी को उपयुक्त मात्रा में डीजल आदि की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को विशेषकर पूह तथा सांगला क्षेत्र को जोड़ने वाले सभी संपर्क मार्गों को यातायात के लिए खोलने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने को कहा, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन को सामान्य बनाया जा सके। बैठक में उपायुक्त किन्नौर कैप्टन जेएम पठानिया, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह, उपमंडलाधिकारी निचार तथा कल्पा तथा परियोजना सलाहकार समिति के गैरसरकारी सदस्यों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना अधिकारी केआर सहजल ने विभिन्न मुद्दों को चर्चा के लिए प्रस्तुत किया।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kinnaur-news/%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%88%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%b5%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%be/
Post a Comment