पीडब्ल्यूडी घुमारवीं को साढ़े नौ करोड़ की चपत


घुमारवीं — घुमारवीं लोक निर्माण विभाग के तहत विभिन्न सड़कों का बरसात के कारण काफी नुकसान हो गया है। विभाग द्वारा किया गया नुकसान का आंकलन नौ करोड़ साठ लाख रुपए हो चुका है, जबकि बरसात अभी भी जारी है। आगामी दिनों में और कितना नुकसान होगा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। इससे एक प्रश्न यह भी उठता है कि क्या विभाग ने बरसात से निपटने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए थे। बरसात में सड़कों का सबसे ज्यादा नुकसान सड़कों के किनारे नालियां न बनाने से हुआ है। विभागीय आंकलन के अनुसार सबसे ज्यादा नुकसान घुमारवीं-सरकाघाट-जोगिंद्रनगर सड़का का हुआ है। उक्त सड़क सुपर हाई-वे बनना प्रस्तावित है। घुमारवीं मंडल के अधीन यह सड़क में पिछले दिनों बारिश से करीब 22 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हालत यह है कि विभिन्न स्थानों में सड़क टूट गई है और कई जगह ढंगे भी धंस गए है, जिस कारण लोगों के घरों को भी नुकसान होना शुरू हो गया है, जबकि विभाग द्वारा इस सड़क पर ढंगों का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। बरसात में हुआ नुकसान लोक निर्माण विभाग के लिए आफत बन गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन पीसी वर्मा ने बताया कि विभाग को बरसात द्वारा हुए नुकसान का आंकलन कर उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%98%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews