वरिष्ठ संवाददाता, चंबा : भारी गहमा-गहमी के बीच दिन भर चली प्रक्रिया के दौरान आखिर प्रशासन चौगान नंबर-एक में बनाई गई दुकानों को नीलाम करने में कामयाब हो ही गया। प्रशासन ने करीब 29 लाख रुपये की लागत से बने डूम में 212 दुकानों का निर्माण करवाया है। जिसे वीरवार को तीन-तीन के सेट में नीलाम किया गया।
प्रशासन ने नीलामी की शुरूआती बोली एक लाख 40 हजार रुपये तय की थी। जबकि दुकानों को लगाने का समय 28 जुलाई से आठ अगस्त तक निर्धारित किया गया था। लेकिन नीलामी प्रक्रिया की शुरूआत में ही जब प्रशासन न
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10595661.html
Post a Comment