संवाद सहयोगी, चंबा : प्रदेश विवि विद्यालय के कुलपति ने सौ करोड़ रुपये के लालच में आकर जो रूसा सिस्टम लागू किया है। उसे विवि प्रशासन शीघ्र बंद करे। अन्यथा शीघ्र ही एसएफआइ प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन शुरू कर देगी। इस मुद्दे को लेकर वीरवार को राजकीय महाविद्यालय की एसएफआइ ईकाई ने कॉलेज परिसर में इसके विरोध में धरना प्रदर्शन किया।
एसएफआइ चंबा के अध्यक्ष विजय सिंह राठौर ने बताया कि प्रदेश विवि के कुलपति अपने शक्तियों का दुरुपयोग करके किसी तानाशाही फरमान को प्रदेश के विद्यार्थियों पर नहीं थोप
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10595667.html
Post a Comment