हमीरपुर — विश्व प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध मंे इन दिनांे चल रहे चैत्र मेले की रौनक श्रद्धालुओं के जमघट के साथ खूब उभरी है। उत्तरी भारत से अधिकतर श्रद्धालु सैकड़ांे की तादाद मंे मंदिर मंे शीश नवाने के लिए पहुंच रहे हैं। मेले को लेकर जहां मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुआंे की हर सुविधा का ध्यान रखा है वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दियोटसिद्ध मंदिर मंे दिन-रात चल रहा बाबा बालक नाथ के भजन कीर्तनांे का दौर इस मेले की रौनक बना हुआ है। शाहतलाई में भी चैत्र मेले की रौनक श्रद्धालुओं की बढ़ती तादाद के साथ देखी जा सकती है। मंदिर परिसर मंे जहां सुरक्षा कर्मी श्रद्धालुआंे को अनुशासन में रहते हुए दर्शन करवा रहे हैं वहीं रोजाना श्रद्धालुआंे की संख्या मंे दस से 20 फीसदी इजाफा हो रहा है। उल्लेखनीय है कि दियोटसिद्ध ट्रस्ट के गठन के बाद मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं देने में नाकाम रहा हो, लेकिन इस बार श्रद्धालु पावन गुफा मंे जमकर अपनी श्रद्धा का गुणगान करते हुए बाबा जी के चरणांे मंे चढ़ावा चढ़ा रहे हैं। चैत्र मास मेले के प्रथम पखवाड़े के चढ़ावे मंे ही करीब पौने दो करोड़ की नकदी अब तक चढ़ चुकी है। बहरहाल दियोटसिद्ध मंदिर में चाला मेले के दौरान श्रद्धालुआंे का खूब हुजूम उमड़ रहा है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%89%e0%a4%ae%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0-2/
Post a Comment