करसोग — पहली से सात अप्रैल तक शुरू होने जा रहे ऐतिहासिक जिला स्तरीय मेला नलवाड़ को लेकर स्थानीय प्रशासन, मेला समिति, पुलिस व्यवस्था द्वारा जहां अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं, वहीं समाज से जुडे़ इस कार्य में आम प्रतिनिधि भी पूरा सहयोग दे रहे हैं। मेला नलवाड़ को लेकर रविवार स्थानीय तेजस होटल में उपमंडलाधिकारी नागरिक सुदेश कुमार मोकटा की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इसमें मेला अधिकारी व सहायक आयुक्त विकास दीप्ति कपूर, तहसीलदार करसोग संजय कुमार, मेला अध्यक्ष प्रधान पंचायत ममेल डिंपल चौधरी, मेला सहायक अधिकारी जोगिंद्र शर्मा, जिला कांग्रेस नेता व व्यपार मंडल करसोग के पूर्व अध्यक्ष धन्ना लाल महाजन, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष कमला वर्मा, नारायण सिंह व करसोग के सभी पत्रकार उपस्थित थे। उपमंडल अधिकारी नागरिक सुदेश कुमार मोकटा ने मेला नलवाड़ से जुड़ी तैयारियों की जानकारी पत्रकार वार्ता में देते हुए कहा कि इस बार चार सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जा रहा है तथा संध्याओं का कार्यक्रम रात्रि दस बजे तक ही चलने की अनुमति है। प्लाट आवंटन का कार्य मेला स्थल पर शुरू किया जा चुका है तथा इस बार व्यापारियों की सुविधा का जहां विशेष गौर किया जा रहा है, वहीं सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मेला स्थान में अपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाएं 24 घंटे जहां उपलब्ध रहेंगी, वहीं मेला नियंत्रण कक्ष भी 24 घंटे कार्य करेगा। थाना प्रभारी सतीश शर्मा ने बताया कि गैस गोदाम से लेकर मेला स्थल तक पूरे बाजार दौरान कदम-कदम पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से रहे, इसको लेकर बाजार को विभिन्न भागों में बांटकर पुलिस कर्मी तैनात किए जाने का प्लान बना दिया गया है। मेला अधिकारी सहायक आयुक्त विकास दीप्ति कपूर, मेला सहायक जोगिंद्र शर्मा व तहसीलदार करसोग संजय कुमार ने बताया कि सात दिवसीय मेला नलवाड़ के इतिहास में पहली बार छह अप्रैल को पहाड़ी संस्कृती का परिचायक माला नाटी का जहां आयोजन किया जाएगा, वहीं मेले के दौरान विभिन्न रोचक खेलों का आयोजन भी किया जाएगा। मेला नलवाड़ में दिन के समय भी सांस्कृतिक कार्यक्रम एक बजे से तीन बजे तक रखे जाएंगे। चार सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय तथा स्टार गायक कलाकारों को बुलाया जा रहा है, जिन पर अगले कल आपसी तालमेल बनाते हुए फैसला ले लिया जाएगा। उपमंडलाधिकारी नागरिक सुदेश कुमार मोकटा ने बताया कि इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है कि मेला स्थल पूरी तरह साफ-सुथरा बना रहे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%97-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9a%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%96/
Post a Comment