लाहुल में तीन हजार बेरोजगार


केलांग — कबायली क्षेत्र लाहुल की आबादी हाल में हुए जनगणना के मुताबिक 33500 के करीब है, जिसमें से लाहुल की आबादी 22 हजार के आंकड़े को छू रही है। इतने कम जनसंख्या के बावजूद लाहुल में इस समय रोजगारों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। रोजगार कार्यालय केलांग से मिली जानकारी के अनुसार इस समय रोजगार कार्यालय में बेरोजगारों की संख्या तीन हजार के आंकडे़ को पार कर गई है, जो इस इलाके के लिए एक चिंता का विषय है। लाहुल में सर्दियों के मौसम में भी सैकड़ों की तादाद में बेरोजगार रहते हैं तथा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हैं। इस वर्ष सर्दियों के मौसम में भारत संचार विभाग के इंटरनेट सेवा खराब रहने से घाटी में रह रहे सैकड़ों बेरोजगारों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि दिसंबर माह से रोहतांग दर्रे में वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो जाने से घाटी के लोग अखबार आदि की सुविधा से महरूम हो जाते हैं। ऐसे में जानकारी हासिल करने का एकमात्र जरिया इंटरनेट सेवा रह जाती है, लेकिन इस वर्ष इंटरनेट सेवा के खराब रहने से घाटी के सैकड़ों बेरोजगार विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थान के लिए ऑनलाइन फार्म भरने से वंचित रह गए हैं, जिससे लाहुल-स्पीति के बेरोजगारों में खासा नाराजगी देखी जा रही है। लाहुल-स्पीति प्रधान संघ के अध्यक्ष वीर सिंह व लाहुल-स्पीति बेरोजगार संघ के पूर्व प्रधान अनिल सहगल ने कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड केलांग के गैर जिम्मेदाराना प्रबंध व कार्यप्रणाली के चलते सरकारी नौकरी के इच्छुक सैकड़ों बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/lahaul-spiti-news/%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a4%97/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews