केलांग को बिजली आपूर्ति बहाल


केलांग —बुधवार को हुए भारी हिमपात के बाद गुरुवार को तेज धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। भारी बर्फबारी से ठप हुई बिजली व्यवस्था को बुधवार रात तक बहाल कर दिया गया था। बुधवार को हुए भारी हिमपात के चलते केलांग में एक फुट, उदयपुर में एक फुट, सिस्सू में तीन फुट और काजा में एक फुट के आस पास बर्फबारी दर्ज की गई है। बर्फ के साथ तूफानी हवा चलने के कारण लोग अपने घरों से बाहर नही निकल पा रहे थे। समूचा इलाका धुंध के चलते बादल के आवरण में पूर्णरूप से ढंक गया है, जबकि इलाके में स्थित विभिन्न स्कूलों के बच्चें व कर्मचारी वर्ग अपने कर्त्तव्यपर्याणता का परिचय देते हुए अपने कार्यस्थल में ड्यूटी को अंजाम देते ऩजर आए। हवा के साथ बर्फ गिरने से लोगों ने आवश्यक यात्राओं को फिलहाल स्थागित कर दिया है। दिन भर बिजली बंद होने के बाद बिजली विभाग ने बुधवार रात बिजली आपूर्ति को बहाल कर दिया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/lahaul-spiti-news/%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%86%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%ac/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews