हरगिज नहीं लगने देंगे हुल प्रोजेक्ट


चंबा — साल घाटी बचाओ मोर्चा के तत्त्वावधान में हूल एक परियोजना को रद्द करने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों द्वारा शहर में एक रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से रोष प्रकट करने व उपरांत उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा गया। हिमालय नीति अभियान ने वरिष्ठ नेता कुलभूषण उपमन्यु की अगवाई में निकली इस रैली में बड़ी तादाद में क्षेत्रवासियों ने भाग लिया तथा अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। रैली पूरे बाजार की प्रक्रिया कर उपायुक्त कार्यालय में संपन्न हुई, जहां उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिलाधीश कार्यालय के बाहर नुक्कड़ सभा की गई, जिसमें वक्ताओं ने हूल एक माइक्रे हाइडल परियोजना के विरोध में रोष प्रकट कर अपने विचार रखे। कुलभूषण उपमन्यु ने कहा कि जिस प्रकार कंपनी अपनी मनमानी का सहारा लेकर काम शुरू करने का प्रयास कर रही है, उसे सफल नहीं होने दिया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि हूल नाला में बहुत थोड़ा पानी है, जिससे इलाका की छह-सात पंचायातों और चंबा शहर की पेयजल की मांग तथा इलाके की सिंचाई जरूरतों को मुश्किल से पूरा किया जा सकता है। पेयजल एवं सिंचाई विभाग भी वर्ष 2008 में प्रशानिक जांच में इस तथ्य को मान चुका है, ऐसे में फिर भी हूल एक परियोजना का काम शुरू करवाना तथ्यों से परे है। इस मौके पर हिमधरा से राहुल सक्सेना, पर्यावरण प्रेमी रतन चंद कामरेड, देव बड़ोत्रा, सीटू की सुदेश कुमारी, मान सिंह, चासीं मोहम्मद आदि मौजूद थे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%97%e0%a4%bf%e0%a4%9c-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%b2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews