सब्जी मंडी का बदला जाएगा रूप

नगर  संवाददाता-शिमला-शिमला में स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहें कई कार्य में नगर निगम ने तेजी लाने के निर्देश दिए है। इसी के साथ शिमला की सब्जी मंडी में चल रहें फेब्रिकेटिड स्टक्चर से दुकानें तैयार की जा रही है। इनके बनने से सब्जी मंडी बाजार को चौड़ा करने का प्रोपोजल है। वर्तमान में जिस तरह से सब्जी मंडी की संकरी है वहां पर काफी तंग जगह है दुकानदारों के साथ-साथ वहां पर लोगों को भी काफी परेशानियां आती है। ऐसे में स्मार्ट सिटी के तहत सब्जी मंडी का कायाकल्प किया जाना है। नगर निगम शिमला सब्जी मंडी बाजार को स्मार्ट बनाने के साथ उसे खुला भी करेगा। सब्जी मंडी में फेब्रिकेटिड स्ट्रक्चर से दुकानें तैयार की जा रही हैं। इन दुकानों को वर्तमान स्थान से थोड़ा पीछे भी हटाया जाएगा।

इससे बाजार में आपदा के समय में फायर टेंडर को बाजार से गुजारा जा सके और नुकसान को कम किया जा सके। वर्तमान में सब्जी मंडी बाजार काफी संकरा है। इस कारण यहां से फायर टेंडर को गुजरना मुश्किल होता है और आपदा के समय में नुकसान बढ़ जाता है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए अब निगम ने इन दुकानों को वर्तमान स्थिति से कुछ पीछे हटाने का फैसला लिया है। नया ढांचा नीचे से उठेगा, इसमें निचले लोर पर नई दुकानें बनेंगी, वहीं बीच की मंजिल पर पुराने दुकानदारों को स्टोर के लिए स्थान मिल सकता है। सब्जी मंडी मैदान पर बन रहे 16 अस्थायी स्ट्रक्चर बनकर तैयार हो गए हैं।

The post सब्जी मंडी का बदला जाएगा रूप appeared first on Divya Himachal.

Post a Comment