नगर संवाददाता,शिमला-मानसून सीजन के बाद सूखे से पैदा हुए जल संकट से निपटने के लिए पेयजल कंपनी ने एक प्लान तैयार कर लिया है। बता दें कि इस बार बरसात कम होने से शहर भर में जल संकट गहरा गया है। हालांकि जल निगम प्रबंध शहर भर में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से कर रही है। लेकिन बारिश न होने से जल स्रोत पूरी तरह से सूखने की कगार पर है। ऐसे में आने वाले दिनों में बारिश नहीं होती है तो लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इस स्थिति से निपटने के लिए जल निगम प्रबंधन कपंनी ने पहले से ही एक प्लान तैयार कर लिया है।
गौर रहें कि एक बार पहले भी जब शिमला में जल संक ट गहरा था, उस समय भी इसी तरह का प्लान तैयार किया गया था। कंपनी की बल्क वाटर सप्लाई टीम की ओर से तैयार किए प्लान के अनुसार गिरि परियोजना के कैचमेंट एरिया में चल रही सिंचाई परियोजनाओं की सप्लाई में कटौती की जा सकती है। सैंज से छैला के बीच में गिरि से 120 से अधिक कनेक्शन और उठाऊ परियोजनाएं हैं जिनका पानी सिंचाई के लिए इस्तेमाल हो रहा है। टुल्लू पंप के जरिए भी कुछ लोग गिरि का पानी इस्तेमाल कर रहे हैं। आईपीएच के साथ मिलकर इसमें कटौती करने की तैयारी है। गिरि में कूहलों से पानी लेने पर भी अस्थायी तौर पर रोक लग सकती है। हालांकि, इसके लिए पहले स्थानीय किसानों से भी बात की जाएगी। शहर से बाहर के इलाकों में पानी की सप्लाई पर भी रोक लगाई जा सकती है। निगम शहर से बाहर आईपीएच और कई इलाकों को पीने लायक पानी की सप्लाई देता है। शहर में पानी की बर्बादी रोकने के लिए कार वाशिंग सेंटर आदि में भी रोक लगाने का प्लान है।
यदि सूखे के हालात जारी रहते हैं और बारिश नहीं होती है तो यह एक्शन प्लान आने वाले दिनों में ही लागू करना पड़ सकता है। शहर में दो साल पहले पैदा हुए भीषण जलसंकट से सबक लेने के बाद पेयजल कंपनी इस बार कोई कोताही नहीं बरतना चाहती। इसलिए पहले से ही तैयारी की जा रही है। गिरि में जेसीबी की मदद से पानी का बहाव पंपिंग स्टेशन की ओर मोड़ा है ताकि ज्यादा से ज्यादा पानी शहर के लिए लिफ्ट हो सके। शहर की दूसरी सबसे बड़ी परियोजना गिरि में जलस्तर काफी घट गया है। रविवार को भी शहर में 44.66 एमएलडी पानी की सप्लाई की गई। कोटी बरांडी, चूरट में भी पानी की सप्लाई घटकर आधी रह गई है। हालांकि, राहत यह है कि चाबा से शहर के लिए पानी सप्लाई हो रहा है। यदि बारिश नहीं होती है तो शहर में पानी की किल्लत बढ़ सकती है। इसके अलावा कंपनी ने लोगों से अपील की है कि जितना हो सके उतना पानी बचत करें।
The post शिमला में जल सकंट से निपटने के लिए जल निगम प्रबंधन कपंनी तैयार appeared first on Divya Himachal.
Post a Comment