रामपुर में दो स्कूल सील

एक बैंक भी अगले आदेशों तक सील; तीन कर्मी पॉजिटिव, 18 नए मामले

 रामपुर बुशहर-कोरोना अब स्कूली बच्चों की तरफ  बढ़ रहा है। रामपुर ने दो दिनों में दो स्कूलों को आगामी आदेशों तक सील कर दिया गया है। इन स्कूलों में कोरोना पॉजिटिव आने से प्रशासन को ये कदम उठाना पड़ा। वहीं, मुख्य बाजार का को-ऑपरेटिव बैंक भी सील कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को रामपुर में कोरोना के कुल 18 मामले सामने आए, जिसमें छह मामले ननखड़ी से सामने आए है। वहीं तीन बैंक कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए है। साथ ही  चार मामले निरमंड, एक मामला कोटगढ़, एक मामला कुमारसैन, एक मामला निरसु से सामने आया है। तहसीलदार कुलताज सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। स्वस्थ विभाग हर दिन टेस्ट कर रहा है, जिसमें अधिकतर ऐसे लोग सामने आ रहे हैं, जो कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए हैं। कुछ दिनों से रामपुर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। उन्होंने कहा कि आगामी आदेशों तक को-ऑपरेटिव बैंक रामपुरए वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मझेवटी और आईपीएच कार्यालय को सील कर दिया गया है। जबकि डंसा स्कूल को पिछले दिन सील कर दिया गया था। जिस तरह से कोरोना के मामले स्कूल स्तर में भी आने लगे है वह अवश्य ही चिंताएं बढ़ाने वाले है।

The post रामपुर में दो स्कूल सील appeared first on Divya Himachal.

Post a Comment