कांग्रेस के कामों का उद्घाटन कर रहे जयराम

कुसुम्पटी ब्लॉक कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण शांडिल ने लगाया भाजपा सरकार पर आरोप

कार्यालय संवाददाता-शिमला-शिमला में 10 नवंबर को मुख्यमंत्री द्वारा जुंगा में किए जाने वाले उद्घाटन व शिलान्यासों मेें अधिकांश विकास पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत किए गए हंै, जिसका श्रेय भाजपा लेना चाहती है, जोकि उचित नहीं हैं। यह आरोप कुसुम्पटी ब्लॉक कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण शांडिल ने लगाया है।  शांडिल का कहना है कि अश्वनी खड्ड पर बना डबल लेन पुल पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा स्वीकृत करने के अतिरिक्त धनराशि का प्रावधान भी किया गया था।

इसी प्रकार जुन्गा में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की  साईंस लैब, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग कार्यालय भवन व आवास भवन, दुर्गापुर स्कूल में बने नए ब्लॉक, उठाऊ सिंचाई योजना पीरन पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत होेने के अतिरिक्त  इन सभी परियोजनाओं का निर्माण कार्य भी आरंभ हो गया था । भोंट स्कूल भवन का निर्माण के अतिरिक्त गोलछा-भोंट सड़क, चेरी क्यार कोटी और टिपरा-जगरोटी सड़क की मेटंिलंग और पनोग पंचायत के लिए पेयजल योजना का निर्माण कार्य विधायक प्राथमिकता के तहत किया जा रहा है। विधायक प्राथमिकता के विकास कार्यों का भी सरकार स्वयं श्रेय ले रही है, जोकि तर्कसंगत नहीं है।

उन्होंने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान कुसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र में विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगाई है और अब कांग्रेस कार्यकाल में स्वीकृत हुए कार्यो का उद्घाटन करके वाही वाही लूटने लगे हैं। उन्होंने कहा कि जो तथ्य उनके द्वारा दिए गए हैं, उस बारे वह किसी भी मंच पर भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बहस करने को तैयार हैं। पंचायत चुनाव नजदीक आते ही भाजपा सरकारें लोगों को लुभाने के लिए शिलान्यास किए जा रहे हैं। जिस प्रकार भाजपा सरकार द्वारा लोगों को आसमान छूती मंहगाई, बस किराए और बिजली की दरों में बढ़ोतरी करके अच्छे दिन दिखाए है उससे लोग भाजपा की कथनी और करनी से परिचित हो चुके हैं।

The post कांग्रेस के कामों का उद्घाटन कर रहे जयराम appeared first on Divya Himachal.

Post a Comment