जिला में रिकार्ड कोविड के 99 मामले आए एक साथ, शिमला शहर से 30 और अपर से 69 नए मरीज
शिमला राजधानी शिमला में कोविड का कहर लगातार बरप रहा है। लोग नियमों की अवहेलना कर रहे हैं, जिससे संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शिमला में बुधवार को ही कोविड के 99 मामले सामने आए हैं। इसमें 30 केस शिमला शहर के तो 69 मामले अपर शिमला से आए हैं। इसके अलावा आईजीएमसी में उपचार के लिए आए विभिन्न जिलों के मरीज भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है।
सीएमओ शिमला डा. सुरेखा चौपड़ा ने मामलों की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार शिमला शहर के संजौली से एक, यूएस कल्ब एक, कुफ्टाधार एक, खलीणी एक, कसुम्पटी एक, पंथाघाटी चार, विकासनगर एक, न्यू शिमला एक, छोटा शिमला एक, लोअर बाजार दो, लक्कड़ बाजार एक, टुटू एक, दुर्गापूर एक, लालपानी एक, कालीबाड़ी के समीप एक, बच्यारी एक, जुब्बलहट्टी एक, आईजीएमसी में छह, डीडीयू में भी दो कोविड के मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा अपर शिमला में भी कोविड का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ठंड ज्यादा होने से यहां संक्रमण अब बढऩा शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों को एहतियात बरतनी होगी। अपर शिमला के रोहड़ू में तीन, रामपुर में एक साथ 33, कुमारसैन में छह, मत्यिाना में दो, नेरवा में तीन, चिडग़ांव में दो, टिक्कर में छह, जुब्बल-कोटखाई में आठ कोविड के मामले पाए गए हैं। इसके अलावा आईजीएमसी में उपचार के लिए पहुंचे कुल्लू में दो, सोलन दो, कांगड़ा का एक मरीज आईजीएमसी में पॉजिटिव आया है
The post ठंड के साथ बढ़ रहा कोरोना appeared first on Divya Himachal.
Post a Comment