शिमला…सात नए विद्युत सब स्टेशन चालू

शिमला—बर्फबारी से पूर्व बिजली बोर्ड ने शिमला शहर में अपनी तैयारियां कर ली हैं। शहर के लोगों को विंटर में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से मिले इसके लिए बोर्ड ने शहर में 7 नए सब स्टेशनों को चालू कर दिया है। यह सब स्टेशन नए उपकरणों से लैस हुए हैं, जिनसे सालों पुरानी मशीनरी को हटा दिया गया है। पुराने उपकरणों की वजह से सर्दियों के दिनों में बार-बार बिजली की आपूर्ति के बाधित होने की समस्या रहती थी। लिहाजा अब बोर्ड ने पुरानी मशीनरी को बदलने के साथ नए सब स्टेशन तैयार कर चालू कर दिए हैं। बताया जाता है कि दो सब स्टेशनों पर काम चल रहा है, जो कि आखिरी चरण में है। इनको भी इसी महीने के आखिर में चालू कर दिया जाएगा। ऐसे में जब शहर में नए विद्युत सब स्टेशनों को शुरू कर दिया है तो यहां पर आपूर्ति में भी सुधार होगा। विंटर मंे कई दफा वोल्टेज की समस्या भी पैदा हो जाती थी, जो कि अब नहीं होगी। क्योंकि सर्दियों के दिनों में शहर में बिजली की खपत ज्यादा रहती है, जिस कारण इसमें रूकावटें रहती थीं। शहर में एलटी लाइनों को भी दुरुस्त कर दिया गया है। यही नहीं कुछ एलटी लाइनों को नए सिरे से तैयार किया गया है, जिनको नए सब स्टेशनों के साथ जोड़ा गया है। इससे भी विद्युत हानियां जहां रूकेंगी वहीं आपूर्ति को भी सुचारू बनाया जा सकेगा। बताते हैं कि जो नई एलटी लाइनें बनाई गई हैं उनको इस तरह से खड़ा किया गया है कि पेड़ गिरने से ज्यादा नुकसान न हो। पुराने समय में जो लाइनें यहां पर बनाई गई हैं वे पूरी तरह से डैमेज हो जाती थीं, जिससे दोबारा आपूर्ति को सुचारू बनाने में खासी मेहनत व समय लगता था। विंटर सीजन के लिए री-चैकिंग व रिपेयरिंग का काम भी बोर्ड ने शुरू कर दिया है। बाकायदा इसके लिए नया शेड्यूल भी बनाया जा रहा है ताकि एक दफा फिर से आखिरी दौर की रिपेयरिंग यदि जरूरी हुई तो करवा दी जाए। बर्फबारी के दौरान यहां पेड़ गिरने से सबसे ज्यादा दिक्कतें होती हैं। खासकर जंगल के एरिया में जहां पर बड़े पैमाने में नुकसान होता है। इसके अलावा बोर्ड ने अपने पुराने ट्रांसफार्मरों को भी यहां पर बदल दिया है। जहां पर भू-स्खलन के कारण ट्रांसफार्मर गिरने की संभावनाएं हैं वहां पर भी काम किया गया है। पिछली बरसात में सब्जी मंडी का ट्रांसफार्मर भू-स्खलन के कारण हवा में लटक गया था। नगर निगम के एक ठेकेदार ने यहां खुदाई की, जिस कारण से भू-स्खलन हुआ और ट्रंासफार्मर खतरे में था। नगर निगम ने अब इसके साथ ही ट्रांसफार्मर रखने के लिए दूसरी जगह प्रदान कर दी है जहां पर इसकी भी शिफ्टिंग कर दी जाएगी।

The post शिमला…सात नए विद्युत सब स्टेशन चालू appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com

Post a Comment