ठंड प्रचंड…शिमला 7.3 डिग्री, कुफरी 2.5

शिमला—मौसम में आई करवट से समूचा जिला ठंड की चपेट में आ गया है। जिला के कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और समूचे जिला में बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है। इससे लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। मौसम में आई करवट से खासतौर पर ऊपरी शिमला में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग की मानें तो जिला शिमला में रविवार को भी मौसम के मिजाज कड़े बने रहेंगे। विभाग ने रविवार को जिला के कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है। जिला शिमला में बीते शुक्रवार रात को ही बारिश शुरू हो गई थी। यह क्रम शनिवार को भी जारी रहा। शिमला सहित ऊपरी शिमला में शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। इससे न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट आई है। राजधानी शिमला का न्यूनतम तापमान लुढ़क कर 7.3 डिग्री तक पहुंच गया है, जो बीते रोज 10 डिग्री के करीब दर्ज किया गया था। इसके अलावा कुफरी का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री तक पहुंचा है। हल्की बर्फबारी और बारिश के चलते जिला के कुफरी, नारकंडा, खड़ा पत्थर, कोटखाई, ठियोग, मतियाना, चौपाल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। न्यूनतम तापमान के साथ-साथ अधिकतम तापमान में भी भारी गिरावट रिकार्ड की गई है।

पांच नवंबर से मौसम साफ

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत जिला शिमला में रविवार को भी मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर बारिश-ओलावृष्टि होगी, जबकि जिला में पांच से नौ नवंबर तक भी मौसम शुष्क बना रहेगा। विभाग ने इस दौरान समूचे जिला में चटक धूप खिलने की संभावना जताई है।

कहां-कहां हुई बारिश…

बीते 24 घंटों के दौरान जिला शिमला के सराहन में 22.0, रोहड़ू में 14.0, कुफरी में 8.0, शिमला, मशोबरा में 6.0 मिलीमीटर बारिश हुई। शनिवार सुबह के समय भी जिला के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश रिकार्ड की गई। यह क्रम शाम तक जारी रहा।

खड़ा पत्थर में सीजन का पहला हिमपात

खड़ा पत्थर में इस विंटर सीजन का पहला हिमपात रिकार्ड किया गया है। हालांकि बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही पर अधिक असर नहीं पड़ा है, मगर हिमपात होने से समूचा क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में है।

The post ठंड प्रचंड…शिमला 7.3 डिग्री, कुफरी 2.5 appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com

Post a Comment