एक ही दिन जमकर मचाया आतंक, शिमला में आवारा कुत्ते बने आफत
शिमला—राजधानी शिमला में आवारा कुत्तों का आतंक फिर से गहरा गया है। आवारा कुत्ते राहगीरों पर हमला बोलने लगे हैं। सोमवार को माल रोड पर एक आवारा कुत्ते ने कई लोगों को अपना निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार रिपन अस्पताल में ही आवारा कुत्तों के काटने के 25 से 30 मामले सामने आए हैं। शिमला शहर में काफी संख्या में आवारा कुत्ते हैं जो आए दिन लोगों को अपना निशाना बनाते हैं मगर आज तक इस समस्या का सही से निजात नहीं हो सका है जिसके चलते आए दिन जनता को आतंक झेलना पड़ रहा है। शहर में पूर्व में भी आवारा कुत्तों के आतंक के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। शहर की विभिन्न संस्थाएं व लोग नगर निगम व सरकार से आवारा कुत्तों के आतंक से निजात की मांग उठा चुके हैं मगर कुत्तों के आतंक से जनता को निजात नहीं मिल पाई है। शहर के प्रमुख स्थलों पर आवारा कुत्ते घात लगाए बैठे रहते हैं मगर इन्हें खदेड़ने वाला कोई नहीं है। शिमला में आवारा कुत्तों को रखने के लिए डॉग हट बनाए जाने की लगातार मांग उठ रही है परंतु इसपर भी कोई कदम नहीं उठाया गया है। आलम यह है कि रोजाना आवारा कुत्ते किसी ना किसी को अपना शिकार बना रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि शहर के माल रोड व रिज मैदान पर यह आवारा कुत्ते झुंड बनाकर बैठे रहते हैं जिनको वहां से हटाया तक नहीं जाता। रोजाना सुबह मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों को भी बंदरों व कुत्तों के डर से डंडे लेकर चलना पड़ता है। आवारा कुत्ते द्वारा काटे गए एक व्यक्ति ने बताया कि इस बाबत नगर निगम को शिकायत दी गई है मगर निगम द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शहर में जिस कुत्ते ने आज कई लोगों को काटा है वह भूरे रंग का है। उस कुत्ते का खूब आतंक है और लोग भयभीत हैं। शहर के लोग भी इस कुत्ते से बचकर रहें।
The post मालरोड पर कुत्तों ने काटे 30 लोग appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com
Post a Comment