धनतेरस…खूब चला खरीददारी का दौर

शिमला के बाजारों में उमड़ी भीड़; कारोबारियों के चेहरे खिले, इलेक्ट्रानिक उत्पादों सहित आभूषणों की जमकर शॉपिंग

शिमला  —धनतेरस के पावन अवसर पर शिमला के बाजारों में खरीददारी के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी। शहर की अधिकतर दुकानों में सुबह से लेकर शाम तक खरीददारी का दौर चलता रहा, जिससे सरार्फा बाजार में उछाल आया है। धनतेरस पर अच्छा कारोबार होने से कारोबारियों को भी कुछ हद तक राहत मिली है। धनतेरस के अवसर पर शिमला के बाजारों में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। आभूषण विके्रताओं सहित बर्तनों व इलेट्रॉनिक दुकानों में दिनभर भारी भीड़ जुटी रही। लोगों ने भी पर्व के दौरान आभूषण, बर्तन व इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर निवेश किया। शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत ने बताया कि धनतेरस पर शिमला के बाजारों में खूब भीड़ उमड़ी है।

आज-कल अच्छे कारोबार की उम्मीद

शिमला में आज व कल अच्छे कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है। कारोबारियों के मुताबिक धनतेरस पर अच्छा कारोबार हुआ है। ऐसे में दिवाली के पहले दिन और दिवाली के रोज अच्छे कारोबार की उम्मीदें हैं। कारोबारियों का कहना है कि आगामी एक-दो दिनों के दौरान शिमला में अच्छा कारोबार होगा।

ऑनलाइन शॉपिंग पड़ी भारी

शिमला में ऑनलाइन शॉपिंग कारोबारियों पर भारी पड़ रही है। खासतौर पर इलैक्ट्रानिक उत्पादों पर ऑनलाइन शॉपिंग का काफी असर पड़ा है। व्यापार मंडल के प्रधान इंद्रजीत का कहना है कि ऑनलाइन शॉपिंग से इलैक्ट्रानिक कारोबार में एकाएक भारी गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि इस मामले को सरकार के समक्ष उठाया जाएगा और इसमें हस्तक्षेप की मांग की जाएगी।

The post धनतेरस…खूब चला खरीददारी का दौर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com

Post a Comment