कुमारसैन में मिड डे मील वर्कर्स ने बनाई रणनीति

कुमारसैन—सोमवार को मिड डे मील वर्कर यूनियन ब्लॉक कुमारसैन की एक महत्त्वपूर्ण बैठक विश्राम गृह कुमारसैन में ब्लॉक अध्यक्ष टेक चंद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुइ। बैठक में 19 नवंबर को मिड डे मील की मांगों को लेकर हो रही दिल्ली रैली के विषय में विस्तार से चर्चा कर रणनीति तैयार की गइ। इस बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष टेक चंद शर्मा व सीटू क्षेत्रीय कमेटी  सचिव कुलदीप  ने कहा की अच्छे दिन का वादा लेकर आई मोदी सरकार, मिड डे मील के बजट में लगातार कटौती करके इस योजना को समाप्त करने का काम कर रही है। इस योजना को समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार सभी सरकारी स्कूलों में मीड डे मील को बंद कर देना चाहती है और इसके बदले छात्रों के बैंक खाते में सीधे एमडीएम का पैसा भेज कर मिड-डे मील में काम कर रहे मजदूरों का रोजगार छीनने का काम कर रही है। इकाई सचिव जगदीश ने कहा प्रदेश में सरकार के द्वारा मिड डे मील को माह में मात्र 300 रुपए की बढ़ोत्तरी की है जो बहुत कम हैं। कुमारसैन ब्लॉक इकाई के सदस्यों ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रदेश की सरकार भी मिड डे मील योजना को निजी हाथों में देना चाहती है जो कि मिड डे मील में लगे हजारों मजदूरों के रोजगार को छीन कर निजी कंपनियों को फायदा पंहुचाने का काम प्रदेश सरकार के द्वारा किया जा रहा है। मिड डे मील ब्लॉक इकाई अपनी मांगों को लेकर 19 नवंबर को मिड डे मील वर्कर की दिल्ली में  हो रही विशाल रैली में जाकर  अपनी मांगों को केंद्र सरकार तक ले  जा रहे हैं।  मिड डे मील वर्कर यूनियन ब्लॉक इकाई कुमारसैन ने सरकार से मांग की है कि सरकार मिड डे मील वर्कर को न्यूनतम 6750 रुपये वेतन प्रतिमाह दे, दस माह के बजाए हरियाणा के तर्ज पर 12 माह का वेतन दिया जाए,जहां एक वर्कर है उसके साथ हेल्पर की व्यवस्था की जाए,छुटियों का प्रावधान किया जाए,पेंशन व ग्रेच्युटी की सुविधा दी जाए ,25 बच्चों की शर्त को हटाया जाये,स्कूलों को बंद न किया जाए। यदि केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा मिड डे मील की मांगों को  नहीं माना तो आने वाले समय मैं मिड डे मील वर्कर्स यूनियन सम्बन्धित सीटू देश व प्रदेश सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करेगी। इस बैठक में लायक राम, राजीव, ममता, जोगिन्द्र, निर्मला, सीमा,पर्वती, गुप्ती, सेवा राम, भूप राम, बिमला, चम्पा, निर्मला, हिमाद्री, सेवा राम, उषा विद्या सहित बड़ी संख्या में वर्कर्ज उपस्थित रहे।

The post कुमारसैन में मिड डे मील वर्कर्स ने बनाई रणनीति appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com

Post a Comment