पुजारली में खेल समारोह, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने की शिरकत

शिमला—गुणवक्तायुक्त शिक्षा में नैतिकता और अध्यात्मवाद का समावेश मनुष्य में उच्च कोटि के गुण उत्पन्न करता है, जो किसी भी समाज के विकास के लिए आवश्यक है। यह बात रविवार को शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पुजारली में सत्य साईं आनंद विलास स्कूल के 11वंे खेल व सांस्कृतिक समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता प्राप्ति के दौरान तथा बाद में अनेक शिक्षण संस्थानांे ने भारतीय सभ्यता और संस्कृति से ओतप्रोत शिक्षा के प्रसार के लिए सहयोग प्रदान किया, जिसमें डीएवी तथा अन्य शिक्षण संस्थाएं प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उच्च गुणवक्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिये गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है उन्होेंने कहा कि मख्य मंत्री आर्दश विद्याा केन्द्र, अटल वर्दी योजना, आखण्ड मोती मेरे स्कूल से निकले मोती तथा मेघा प्रोत्साहित योजना आरंभ कर गई है। उन्होंने स्कूली छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृकि कार्यक्त्रम और खेल गतिविधियों की पूरी-परी प्रशंसा भी की। उन्होंने विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कार प्रदान किए तथा छात्रों द्वारा आयोजित सस्कृतिक कार्यक्त्रम का आनंद लिया।  उन्होंने सत्य साईं विद्यालय को 51,000 रूपये देने की घोषणा की।उन्होंने स्कूल की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों की सराहना करते हुए श्रेष्ठ बताया। संस्थान के ससंस्थापक एवम मुख्य प्रशासक प्रोफेसर श्याम सुंदर ने  स्कूल की उपलब्यिों के सम्बंध में जानकारी दी व स्वागत किया।स्कुूल के प्रधानाचार्य श्री आर डी चादला ने बताया कि स्कूल में कुल 324 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे है जिनमे 207 छात्र तथा 117 छात्राएं शामिल हैं।

The post पुजारली में खेल समारोह, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने की शिरकत appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com

Post a Comment