शिमला—हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में रविवार को भी दीक्षांत समारोह को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा। कैंपस की साफ. सफाई के साथ ही छात्र संगठनों के पोस्टरों को भी कैंपस से हटाया गया और कैंपस के रंग रोगन का कार्य शुरू किया गया। विवि प्रशासन दीक्षांत समारोह को लेकर कैंपस के साथ ही सभागार को भी नए सिरे से मुरम्मत करवा रहा है। खास बात तो यह है कि राष्ट्रपति के स्वागत को लेकर कैंपस की सड़कों को भी चकाचौंध किया जा रहा है, जिससे कि कैंपस साफ और संुदर लग सकें। कैंपस में दीक्षांत समारोह के लिए भवनों के रंग रोगन के साथ ही एचपीयू के मेन गेट को भी सजाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि दो वर्षों के बाद एचपीयू में दीक्षांत समारोह हो रहा है और राष्ट्रपति इस समारोह में शिरकत कर रहे है। ऐसे में विवि प्रशासन तैयारियों में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है। हालांकि कहीं ना कहीं प्रशासन जो तंगहाली में चल रहा है, वो इस एक समारोह को करवाने में आवश्यकता से अधिक भी खर्च कर रहा है। मात्र कुछ समय के कार्यक्रम के लिए ही एचपीयू सभागार में 6 लाख की कीमत के फूल भी लगवा रहा है जो इस एक आयोजन के बाद विवि के किसी काम नहीं आएंगे। ऐसे में कहीं न कहीं यह भी सवाल उठ रहे है कि अगर इतने लाखों का बजट विवि में पड़ने वाले छात्रों की सुविधा के लिए खर्च किया जाता तो इसका इस्तेमाल सही रूप हो पाता। बता दें कि 30 अक्तूबर को विवि परिसर में ब्यूटीफिकेशन के साथ ही कैंपस की सुरक्षा का भी विशेष प्रावधान किया गया है। कैंपस में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस एचपीयू परिसर की हर गतिविधि पर नजर रखे है। एचपीयू कैंपस में जाने वाले हर व्यक्ति और वाहन की चैकिंग एचपीयू के मैन गेट के बाहर ही कि जा रही है जिससे कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति एचपीयू कैंपस में प्रवेश ना करें। विश्वविद्यालय के 24वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों के मद्देनजर रविवार का अवकाश रद्द होने के चलते एचपीयू के सभी कर्मचारी और शिक्षक एचपीयू कैंपस में उपस्थित रहे। विवि प्रशासन ने सभी कर्मचारियों और शिक्षकों को रविवार को भी विश्वविद्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए गए थे।
The post एचपीयू…संडे पर दीक्षांत समारोह की तैयारियां appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com
Post a Comment