शिमला—हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों ने प्रदेश शिक्षा विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रशासन द्वारा प्रदेशभर में भूगोल विषय को अनदेखा किया जा रहा है। शिक्षा विभाग के अनुसार भूगोल विषय को न तो स्कूलों में ही पढ़ाया जा रहा है और न ही इस विषय के अध्यापकों के खाली पड़े पदों को भरा जा रहा है। इस समस्या को लेकर विवि के छात्रों ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस विषय पर कोई ठोस कदम उठाया जाना चाहिए, जिससे भूगोल विषय को प्रदेश भर के स्कूलांे कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में अनिवार्य विषय का दर्जा मिल सकें। छात्रों का कहना है कि इससे भूगोल विषय के अध्यापकों को भी रोजगार प्राप्त हो पाएगा। वहीं छात्रों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश और प्रदेश के स्कूलो में भूगोल विषय को कोई खास महत्व नहीं दिया जा रहा है। भूगोल को एक अध्यापन विषय के रूप में हिमाचल प्रदेश राज्य के स्कूल और कॉलेज दोनों ही स्तर पर नजर अंदाज किया जा रहा है। भूगोल विषय में भौगोलिक परिदृस्यों के अध्य्यन के साथ – साथ सामाजिक समस्याओं के समाधान की क्षमता भी रखता है। खास बात तो यह है कि भूगोल विषय में हर साल सैकड़ों विद्यार्थी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पास करते है। आंकड़ों की माने तो लगभग 700 से अधिक विद्यार्थी यह परीक्षा पास कर रोजगार की राह तक रहे है। भौगोलिक ज्ञान की आवश्यकता और महत्व को देखते हुए भूगोल को सभी केन्द्रीय प्रायोजित सरकारी स्कूलों जैसे केन्द्रीय विद्यालय, नवोद विद्यालय, सेना स्कूलों और भारत के अधिकांश राज्यों में वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर एक अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाया जाता है। विवि में भूगोल विषय पढ़ रहे छात्रों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ही एक मात्र स्थान है जहां से इस विषय में डिग्री प्राप्त की जा सकती है और बहुत से विद्यार्थी जो इस विषय में अपना भविष्य संवारना चाहते हैं, उनको बाहरी राज्यों में जाना पड़ता है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के सभी छात्रों एवं अनुसंधानकर्ताओं रितेश कुमार, मनोज शर्मा, अशोक ठाकुर, पंकज आशीष, अजय, सरिता, दलीप, पूर्ण चंद, संतोष, नेहा, संजीव, निष्ठा, सीमा और खूब राम व अन्य सभी भूगोल के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि नए स्कूलों में और नए कालेजों में भूगोल विषय को पढ़ाया जाना चाहिए।
The post हर एक सब्जेक्ट जरूरी होता है… appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com
Post a Comment