पिकअप की टक्कर से छात्र जख्मी, मामला दर्ज

सोलन | सदरपुलिस थाना के तहत पिकअप की टक्कर से छात्र जख्मी हो गया। अन्नु शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह क्वार्टर से जा रहा था। चंबाघाट में सड़क क्राॅस करते वक्त पिकअप तेज रफ्तार से आई और उसे टक्कर मार दी। इससे उसे चोटें आई हैं। एसपी सोलन अंजुम आरा ने मामले की पुष्टि की है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews