भडेच में हाटेश्वरी मंदिर की प्रतिष्ठा संपन्न

कोटखाई | भडेचमें मांग हाटेश्वरी मंदिर कमेटी की ओर से नव निर्मित मंदिर देवरा की प्रतिष्ठा का कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हुआ। प्रेस सचिव सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कोटखाई ठियोग आदि क्षेत्रों से हजारों लोगों ने भाग लिया। प्रतिष्ठा पहाडी पारंपरिक संस्कृति के अनुरूप की गई। इस कार्यक्रम में क्लींड की देवी नंदन मुख्यअतिथि के रूप में अपने देव कलेणोें सहित शामिल हुई। ठियोग एंव कोटखाई क्षेत्र की वििभन्न देवों देवियों के कारदार भण्डारी गण भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में भडेच समेत कोटला,देई,खतरोट,हिमरी,कमाली,घुंडा,कडेल,पाली,टिक्करी,झंगरोली,थर्मला,पुडग चैथला, पाल, पुजेली, देवरी, बेबण, कलाहार, भमराडा, बागी, नैहरा इत्यादि क्षेत्रों के अनेक लोगों ने भाग लिया।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews