नाहन — हरियाणा के नरवाणा में 19 से 22 जनवरी तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की पायका हाकी प्रतियोगिता के लिए हिमाचल की टीम का चयन कर लिया गया है। 16 सदस्यों की यह टीम सात दिवसीय कोचिंग कैंप के बाद शुक्रवार को जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन से नरवाणा के लिए रवाना हुई। युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी सिरमौर सुशील शर्मा ने बताया कि हिमाचल की इस हाकी टीम को 11 से 17 जनवरी तक नाहन में सात दिवसीय कड़ा प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से हिमाचल की टीम में शामिल 16 महिला खिलाडि़यों की टीम में माजरा स्थित महिला हाकी छात्रावास जिला सिरमौर से प्रियंका, शीतल, कनिष्का, सपना व अंजु शामिल हैं। वहीं एसटीसी धर्मशाला से प्रतिभा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रैत कांगड़ा से प्रियंका, शिवानी, सरवीना शामिल है। वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुंदरनगर से अनमोल चंदेल, शिल्पा, यामिनी सेन, जबकि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर से सुजाता, कनुप्रिया, रावमापा कंडाघाट से साक्षी को चुना गया है। कन्या रावमापा हमीरपुर से यामिनी समेत 16 महिला खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश की महिला हाकी टीम में प्रदेश का नेतृत्व राष्ट्रीय पायका हाकी प्रतियोगिता में करेंगी। सुशील शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर हमीरपुर के हाकी प्रशिक्षक प्रदीप कालिया के नेतृत्व में लिया गया। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा प्रशिक्षण शिविर के दौरान खिलाडि़यों के लिए ठहरने व खाने की उचित व्यवस्था की गई। साथ ही खिलाडि़यों के लिए ट्रैक सूट व किट आदि भी दिए गए। इस अवसर पर साई फुटबाल कोच मनोज पटेल, फुटबाल कोच मनुज शर्मा, बास्केटबाल कोच अभय कंवर भी उपस्थित थे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://ift.tt/1mhhVx7
Post a Comment