धर्मपुर — रोटरी क्लब कसौली की इंस्टोलेशन सेरेमनी में मोहित मुंशी को रोटरी क्लब का अध्यक्ष चुना गया। सेरेमनी में कसौली एमएलए डा. राजीव सहजल मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस दौरान इन्नरव्हील क्लब ने कोमल मुंशी को अध्यक्ष पद की उपाधि से नवाजा। इसके अलावा डा. विरेंद्र मोहन उपाध्यक्ष, सुनील कपूर आईपीपी, राजीव मुंजाल कोषाध्यक्ष, एलआर शर्मा एसजीटी एट आर्मस, अनुराधा मोहन एडिटर, कैप्टन एजे सिंह डायरेक्टर सर्विस प्रोजेक्टस, नरेश अग्रवाल व प्रियंका मुंशी टीम मेंबर, आईएस चड्ढा डायरेक्टर मेंबरशिप, पंकज जैन व जेडी सूद टीम मेंबर, दिनेश सूद डायरेक्टर क्लब एडमिनिस्ट्रेशन, गोपाल सरन डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन, विरेंद्र भारद्वाज टीम मेंबर, ओपी घई डायरेक्टर हैल्थ केयर, विकास सिंगला, देविंद्र गुप्ता व सुभाष ढल टीम मेंबर, राज कुमार सिंगला डायरेक्टर एन्वायरनमेंट, सुदेश बंसल टीम मेंबर, डायरेक्टर वॉटर एंड सेनिटेशन सुशील बंसल, ऑनरेरी मेंबर इंजीनियर राज वर्मा को चुना गया। इस दौरान क्लब ने कुछ नए चेहरों को मेंबरशिप दी गई। इस अवसर पर रेणु सहजल, भारती, रविशंकर झुनझुनवाला, अशोक अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता आदि उपस्थित थे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%b6%e0%a5%80-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d/
Post a Comment