पीडि़तों की मदद को जुटाए 33 हजार

नालागढ़ — प्रदेश में प्राकृतिक आपदा में पीडि़तों की मदद के लिए लोगों के हाथ उठे हैं। इसी कड़ी में उपमंडल खेड़ा स्थित कंगारू उद्योग में कार्यरत स्टाफ ने अपनी कमाई से पैसा एकत्रित किया है। स्टाफ ने 33 हजार रुपए का अंशदान एसडीएम नालागढ़ के माध्यम से मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दिया है। इस मौके पर उद्योग के एमए खानपुरी, विजय शर्मा, मोहन अय्यर, हरीश शर्मा, मोहिंद्र डोगरा, बामदेव शर्मा आदि मौजूद रहे।, एमए खानपुरी, विजय शर्मा व हरीश शर्मा ने बताया कि प्रदेश में हुई प्राकृतिक आपदा में जहां करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है, वहीं कई जानें भी गई हैं। उन्होंने कहा कि इस आपदा के लिए उद्योग के कर्मचारियों ने अपनी कमाई से 33 हजार रुपए एकत्रित कर मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं। स्टाफ ने मारे गए लोगों के लिए भी संवेदना प्रकट की है और उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि इस दुख की घड़ी में सभी को अपना सहयोग देना चाहिए, ताकि पीडि़तों को राहत मिल सके। एसडीएम नालागढ़ डा. यूनुस ने कहा कि उद्योग के प्रयास सराहनीय है। सभी को इस मौके पर आगे आना चाहिए।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%bc%e0%a4%a4%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%a6%e0%a4%a6-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%8f-33-%e0%a4%b9/

Post a Comment