Stay updated with the freshest news and insightful analysis straight from Shimla, Himachal Pradesh. Explore the latest happenings, events, and stories shaping this beautiful region's landscape.
जागरण प्रतिनिधि, शिमला : नगर निगम ढींगू धार में नए पानी के टैंक का निर्माण चार माह के भीतर करेगा। इससे पानी की किल्लत सह रहे इंद्रनगर, समिट्री व ढली वार्ड के साथ लगते लंबीधार क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी ही, साथ ही संजौली व चम्याणा वार्ड सहित अन्य क्षेत्रों में भी पानी की कमी नहीं खलेगी। शुक्रवार को उपमहापौर टिकेंद्र पंवर की अध्यक्षता में किए निरीक्षण के दौरान संजौली, चम्याणा व ढली वार्ड में पानी की किल्लत को देखते हुए नया टैंक बनाना ही बेहतर समझा गया है। इससे हजार परिवारों की प्यास बुझाने
Post a Comment