Stay updated with the freshest news and insightful analysis straight from Shimla, Himachal Pradesh. Explore the latest happenings, events, and stories shaping this beautiful region's landscape.
चुवाड़ी : विकास खंड भटियात में मनूहता पंचायत प्रधान पर स्थानीय लोगों ने विकास कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया है। साथ ही प्रधान द्वारा काम करने के एवज में पैसा न देने की शिकायत उपमंडल अधिकारी को सौंपी है। पंचायत के लोगों में बलदेव सिंह, करतार सिंह व रमेश चंद ने उपमंडल अधिकारी को सौंपे शिकायत पत्र में आरोप लगाए हैं कि पंचायत प्रधान द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत द्रबड़ नामक स्थान पर भूमि विकास व क्रे ट वर्क कार्य करने व पत्थर तोड़ने तथा मिस्त्री की दिहाड़ी नहीं दे रहा है। लोगो
Post a Comment