जागरण प्रतिनिधि, डलहौजी : सैनिक स्मृति स्थल डलहौजी कैंट में शुक्रवार को 14वां कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। आर्मी की 323 माउंटेन डिव तथा हिमोत्कर्ष साहित्य, संस्कृति एवं जन कल्याण परिषद की डलहौजी शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता कर्नल आरके गायकवाड ने की।
उन्होंने कहा कि भारत विश्वभर में शांतिप्रिय देश के नाम से जाना जाता है। मगर सीमाओं की रक्षा के लिए किसी भी स्थिति से निपटने के लिए और विजय हासिल करने के लिए देश पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10598303.html
Post a Comment