जागरण प्रतिनिधि, चंबा : गृहरक्षक 8वीं बटालियन सरू की ओर से बटालियन परिसर में शुक्रवार को पासिंग आउट परेड कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कमांडेंट कृष्ण चंद ने शिरकत की। जबकि गृहरक्षक कमांडेंट चंबा कुलदीप शर्मा ने समस्त स्टाफ एवं जवानों सहित उपस्थिति दर्ज करवाई।
मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कमांडेंट कृष्ण चंद ने कहा कि सेवा व सहायता के उद्देश्य से शुरू होकर लक्ष्य और अनुशासन में रह कर एक जवान देश सेवा से जुड़ता है। जिसमें भर्ती व प्रशिक्षण के पश्चात जवान का दायित
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10519462.html
Post a Comment