खाद्य पदार्थो के स्टालों पर पैनी नजर

संवाद सहयोगी, चंबा : आगामी मिंजर मेले के दौरान मेला परिसर में पहुंचने वाले लोगों की भूख को शांत करने वाले खाद्य पदार्थ विक्रेताओं पर स्वास्थ्य विभाग की कड़ी नजर रहेगी। ताकि मेले के दौरान किसी तरह की कोई अनियमितता पेश न आए।


गौरतलब है कि मिंजर मेले के दौरान हजारों लोग मेले परिसर में लगे खाद्य पदार्थो के स्टालों के माध्यम से अपनी भूख को शांत करते हैं। जबकि कई बार लोगों की इस मांग को पूरा करने के लिए व्यवसायी नए पुराने खाद्य पदार्थो को इस कदर आपस में मिला देते हैं कि उनका असर इनको ग्रहण क



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10598311.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews