दली स्कूल में पाच दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू

प्रतिनिधि, बंगाणा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदली में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारभ प्रधानाचार्य किशोरी लाल शर्मा ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अनुशासन व सदभाव बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम प्रभारी राजकुमार ने बताया कि शिविर में 59 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। शिविर के दौरान पर्यावरण जागरूकता स्वच्छता अभियान व गाव थानाखुर्द में श्रमदान किया जाएगा। प्रथम दिन स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर में क्यारियां संवारी व खेल के मैदान को साफ किया। इस



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10499840.html


Post a Comment