संत ढागूवाला अस्पताल को मिली एंबूलेंस

जिला में 12 सौ नई पेंशन मंजूर की : मुकेश


जागरण संवाददाता, ऊना : उद्योगमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि प्रदेश में काग्रेस सरकार सत्तासीन होने के बाद अकेले ऊना जिला में ही 12 सौ नए पात्र लोगों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन मंजूर की गई है जो उन्हे इसी माह से मिलना शुरू हो जाएगी। उद्योग मंत्री ने शुक्रवार को बीटन में संत बाबा ढागूवाला अस्पताल के लिए एंबूलेंस प्रदान करने के बाद कहा कि भाजपा शासन में उपेक्षा का दंश झेलते रहे हरोली विधानसभा क्षेत्र की इन पाच सालों में पूरी तस्वीर बदल दी जाए




source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10499845.html


Post a Comment