आपका आधार कार्ड खो गया है, नो टेंशन


शिमला — क्या आप का आधार नंबर कहीं खो गया है, तो इसके लिए आप को टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं हैं। विशिष्ट पहचान प्राधिकरण एक फार्म भरवा कर आप को आपका आधार नंबर जारी कर देगा। इसके लिए आप को प्राधिकरण द्वारा दिए गए फार्म पर अपना नाम या पिता का नाम पूरे पते के साथ भरना होगा, साथ ही, अगर पहले मोबाइल नंबर दर्ज किया हुआ होगा, तो वह भी दोबारा फार्म में भरना होगा प्राधिकरण। इन सभी दस्तावेजों के आधार पर कम्पयूटर में टे्रस करके आप को आपका आधार नंबर जारी करेगा। यह सुविधा केवल शहर में उन्हीं लोगों को प्रदान की जाएगी, जिनके आधार नंबर या तो कहीं खो गए हैं, या जिनके आधार का पंजीकरण स्लिप कहीं गुम हो गई है। तथा उन्हें आधार नंबर नहीं मिल सका हैं। प्राधिकरण यह सब राशन कार्ड में दर्ज होने वाले आधार नंबर की अनिवार्यता को ध्यान में रख कर कर रहा है। इसके लिए शिमला शहर में चार केंद्र स्थापित किए जो रहे हैं। दो उपायुक्त कार्यालय में, एक खाद्य आपूर्ति विभाग में कुसुम्पटी स्थित मुख्यालय में, तथा एक ढली में निगम के सामुदायिक केंद्र में स्थापित किया जाएगा। इन केंद्रों में दो अप्रैल से काम शुरू कर दिया जाएगा। इस काम को कैसे करना है, इसकी पहले खाद्य निरीक्षकों को जानकारी प्रदान करवाई जाएगी, कि उन्हें कैसे काम करना है, और आधार नंबर को एंटर करना है। सोमवार को प्राधिकरण यह जानकारी प्रदान करने का काम करेगा। आधार नंबर को सभी के लिए जरूरी और अनिवार्य किया गया है। इसलिए लोगों को इसकी महत्ता बताने के लिए प्राधिकरण बार-बार मौका दे रहा है, क्योंकि भारत सरकार द्वारा शुरू की गई यह नई पहल जो लोगों की पहचान विशिष्ट नंबर से दिलाएगा। इसलिए हर खास व आम को इस योजना से जोड़ा जा रहा है। क्योंकि भविष्य में यही नंबर अब सभी सरकारी व निजी कामों के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा।


Post a Comment