वरिष्ठ संवाददाता, ऊना : मनरेगा स्कीम के तहत सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में राशि हस्तातरण सुनिश्चत करने के लिए उपायुक्त अभिषेक जैन ने बुधवार को यहा जिला के सभी खंड विकास अधिकारियों, ग्राम रोजगार सेवकों व कंप्यूटर ऑपरेटरों से बैठक की।
उन्होंने कहा कि जिला के जितने भी मनरेगा जॉब कार्डधारक है, उनकी पेमेंट उनके बैंक खातों में सीधे हस्तातरित होगी और बैंक खाते चूंकि आधार के साथ जोड़े गए है, इसलिए सभी जॉब कार्डधारकों के लिए यह जरूरी है कि वे अपने आधार नंबर संबंधित पंचायतों या ग्राम सेवक के पास
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10553656.html
Post a Comment