उड़ान के समारोह में रंगारंग कार्यक्रमों का धमाल


शिमला — राजधानी शिमला में अंतरराष्ट्रीय ऑटीजम दिवस पर उड़ान संस्था ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में उड़ान संस्था के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए तथा कार्यक्रम में आईजीएमसी से आए डाक्टर कौशिक ने ऑटीजम पर लोगों को जागरूक किया गया। हर वर्ष उड़ान संस्था इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन करती है। इसी कारण इसी वर्ष भी ओटीजम दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश शर्मा ने की। इसके अलावा कार्यक्रम में लोगों को ओटीजम के बारे में बताया। इसके अलावा उड़ान संस्था के सचिव आरएस राणा ने बताया कि ओटीजम दिवस पर उड़ान संस्थान हर वर्ष विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करती है। इससे समाज में ऑटीजम को लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है, क्योंकि अभी भी समाज में कई वर्ग ऐसे हैं, जो इसको लेकर जागरूक नहीं हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%89%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%b9-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews