लाहुल में लैंडलाइन खामोश


केलांग —कबायली क्षेत्र लाहुल-स्पीति के उपमंडल लाहुल में भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा स्थापित सैकड़ों लैंडलाइन टेलीफोन बंद पडे़ है, जिससे लैंडलाइन के उपभोक्ताओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्तताओं ने उक्त टेलीफोन खराब की शिकायत डेढ़ महीने से कर रखी है, लेकिन अभी तक लोगों को फोन सेवा नहीं मिल पा रही है। जब इस संबध में केलांग स्थित कार्यालय से जानना चहा तो वहां पर उपस्थित कर्मचारी ने बताया कि लाइन मैन काफी समय से छुट्टी पर गया है। जैसे ही लाइन मैन आता है, तो जल्द ही बंद पड़ी फोन सेवा को बहाल कर दिया जाएगा। इन लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि घाटी के भीतर खराब पडे़ लैंडलाइन टेलीफोन सेवा को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए। साथ ही घाटी में ठप पड़ी इंटरनेट सेवा की प्रक्रिया भी शुरू की जाए।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/lahaul-spiti-news/%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a8-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%b6/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews